Top 7 Highest Paying Sarkari Naukri

1. Indian Administrative Service (IAS)

Starting Salary - Rs. 56,100/-

IAS की नौकरी पाना कई विद्यार्थियों का सपना है क्यों कि इसमेंअच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सारे दूसरे बेनिफिट भी मिलते हैं जो की किसी और सरकारी नौकरी में नहीं मिलते हैं।

2. Indian Police Service (IPS)

Starting Salary - Rs. 56,100/-

जो लोग पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए IPS की नौकरी एक सपना है क्यों कि यह पुलिस नौकरी के सर्वोत्तम पदों में से एक है और इस वैकेंसी का वेतन लगभग IAS के बराबर है। 

3. Indian Forest Services (IFS)

Starting Salary - Rs. 56,100/-

IFS ऑफिसर्स की सैलरी भी बहुत अच्छी है और इनकी सैलरी इनके रैंकों के आधार पर और इनके सर्विस ईयर के आधार पर अलग-अलग होती है। 

4. Indian Foreign Services (IFS)

Starting Salary - Rs. 60,000/-

Indian Foreign Services भारत की टॉप हाई पेइंग जॉब्स में से एक है। इस सरकारी नौकरी का वेतन बहुत अच्छा है लेकिन दूसरे लाभ IAS और IPS की वैकेंसी से थोड़े कम है। 

5. RBI Grade-B

Starting Salary - Rs. 55,200/-

RBI Grade-B भारत के बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हुई नौकरी है इसके साथ ही यह बहुत जिम्मेदारी वाली नौकरी है इसीलिए इसका का वेतन भी काफी अच्छा है। 

6. Defense Services

Starting Salary - Rs. 56,100/-

Defense Services में भारत की जल, थल और वायुसेवा की नौकरियां आती है जिन्हें पाना वाकई में काफी गर्व की बात है और इसके साथ ही इन वैकेंसी के लिए सैलरी भी बहुत अच्छी है। 

7. Public Sector Unit (PSU)

Starting Salary - Rs.16,400 to Rs.60,000

PSU में कई सारी नौकरियां आती है और इनकी सैलरी भी काफी अच्छी है। हर साल कई सारेअभ्यर्थी PSU नौकरियों के एग्जाम देते हैं और उनमें सलेक्ट होकर अपने भविष्य को बेहतर बनाते हैं।