मुश्किल सब्जेक्ट जो आपको पसंद नहीं उसके लिए तैयारी कैसे करे?

रोजाना सब्जेक्ट को टाइम दे 

रोज पड़ने की आदत आपको मुश्किल सब्जेक्ट को बेहतर समझने में मदद करेगी। 

खुद के नोट्स बनाये 

कई रिसर्च का मानना है की खुद के बनाए हुए नोट्स  स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है। 

मुश्किल टॉपिक को छोटे भागों में बाँट लें

आप मुश्किल टॉपिक को छोटे-छोटे भागों में बाँट लें जिस से आपको उन्हें समझने में आसानी हो। 

पूछने में जिजक ना रखे 

यदि आपको कोई टॉपिक समज नहीं आ रहा तोह इसे अपने टीचर्स से पूछने में जिजक ना रखे। 

मुश्किल टॉपिक को डिस्कस कीजिए

 मुश्किल टॉपिक को अपने दोस्तों और टीचर्स के साथ डिस्कस करने से आपको पढ़ाई में फायदा मिलेगा। 

 पढ़ाई के लिए लक्ष्य बनाइये 

 अपनी पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाइये और उनको पूरा कीजिये। 

रिवीजन करते रहिये

पड़े हुए टॉपिक्स को ना भूलने के लिए समय समय पर रिवीजन करते रहना बहुत जरुरी है। 

8 खास आदते जो आपको Topper Student बना देगी।