Vasanta College Varanasi Recruitment 2024 – 14 Vacancies

Jobs At Sarkari
5 Min Read

अगर आप सरकारी कॉलेज में नौकरी की तलाश कर रहे हे तोह आप Vasanta College Varanasi Recruitment 2024 के लिए अप्लाई कर सकते है। यहाँ इस पोस्ट में आप Vasanta College Varanasi Vacancies के बारे में सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में जानोगे जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पात्रता, वेतन, अप्लाई करने का प्रोसेस, आवेदन शुल्क, इत्यादि।

Vasanta College Varanasi Recruitment Details 2024

DepartmentVasanta College Varanasi For Women
Total PostFourteen
CategoryGovernment Job
Form Start08 May 2024
Form Last Date07 June 2024
NotificationReleased
ApplyAll India
Apply ModeOffline
Official Websitewww.vasantakfi.ac.in

Varanasi Vasanta College Recruitment का विज्ञापन नं. VCW/2024/01 है। अगर आप Varanasi में गवर्नमेंट जॉब के बारे में सोच रहे हो तोह आपको Vasanta College Recruitment के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए और ध्यान रखे की अप्लाई करने की आखरी तारीख 07 June 2024 है।

Age Limit

आइये जानते हे की Vasanta College Varanasi Recruitment के लिए आयु सिमा क्या है तोह अप्लाई करने लिए अभ्यर्ती की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Eligibility Criteria

Varanasi Vasanta College Recruitment की अलग अलग वेकन्सी के लिए पात्रता अलग अलग है जैसे मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए पात्रता 10वीं पास है, टबला सहायक के लिए पात्रता एम.म्यूस और संगीतीय अनुभव है, एलडीसी के लिए पात्रता स्नातक डिग्री के साथ साथ 30 वर्ड्स पर मिनट अंग्रेजी, हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए, और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता मास्टर्स डिग्री और सम्बंधित विषय में 55% अंक है।

Vacancies Details

  • बहु-कार्य स्टाफ – 1 (OBC) and 1 (Scheduled Caste)
  • सहायक प्रोफेसर – 2 (OBC)
  • सहायक प्रोफेसर – 1 (Scheduled Caste)
  • सहायक प्रोफेसर – 5 (General)
  • बहु-कार्य स्टाफ – (General)
  • एलडीसी – 1 (General)
  • तबला सहायक – 1 (General)

Application Fee

अगर हम बवात करे Vasanta College Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी हे तोह हम बता दे की ओबीसी, सामान्य, और अनारक्षित वर्गों के लिए एप्लीकेशन फीस नॉन्टीचिंग पदों के लिए Rs. 500/- है और असिस्टेंट पदों के लिए Rs. 1000/- है। इसके साथ ही एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के अभ्यर्ती Vasanta College Recruitment के लिए फ्री में आवेदन कर सकते है।

Exam Syllabus

Vasanta College Varanasi Exam Syllabus के बारे में जानने के लिए आप Recruitment के ऑफिसियल नोटफिकेशन को पढ़ सकते हो और हमने आपकी आसानी के लिए नोटफिकेशन के लिंक को इस पोस्ट के अंत में मेंशन किया है।

Apply Process For Vasanta College Varanasi Recruitment

फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –

  • Marks sheet
  • Photograph
  • ID & Address Proof
  • Age Proof
  • Email Id और Mobile No.
  • Caste Certificate
  • Etc.

अप्लाई प्रोसेस –

Vasanta College Varanasi Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर जाये और आवेदन फार्म को डाउनलोड कर ले। अब आपको फार्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को भर देना है और आवश्यक डाक्यूमेंट्स और Fee Receipt की फोटोकॉपी को साथ में लगा देना है।

इसके बाद आपको नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर फॉर्म को ऑफिस से भेजना है। (Address – Vasanta College For Women (राजघाट, वाराणसी) 221001)

Vasanta College Varanasi Vacancies Salary

Vasanta College Varanasi Vacancies के लिए वेतन एकेडमिक पे लेवल as per 7th CPC के आधार पर होगा और अधिक जानने के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Links –

See Latest Jobs –

BSF Group B And C Recruitment | Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment | Orissa High Court ASO Recruitment | Indian Army 10+2 TES 52 Online Form | Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *