Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy 2024 – सम्पूर्ण जानकारी

Jobs At Sarkari
5 Min Read

अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट हो और नौकरी की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy का ऑफिशल नोटिफिकेशन आ गया है।

आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करके Ram Manohar Lohia Hospital में Junior Resident की नौकरी पा सकते हो तोह आइये RML Hospital Junior Resident Recruitment के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां जानते हैं।

Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy 2024

हम इस पोस्ट में Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Recruitment की अधिसूचना, आयु सीमा, पात्रता, आवेदन शुल्क, वेतन, आवेदन करने की प्रक्रिया, और चयन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

Important Dates

अगर आप Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आवेदन 21 मई 2024 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2024 है।

इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन कैसे करना है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और ध्यान रखें की आप 5 जून 2024 से पहले आवेदन कर ले।

Post Details

RML Hospital Junior Resident Vacancy के लिए कुल पद 255 है और यहअलग-अलग वर्गों के अनुसार बंटे हुए हैं जो कि इस प्रकार है:

  • एसटी – 20
  • एससी – 43
  • ईडब्ल्यूएस – 24
  • ओबीसी – 60
  • जनरल – 108

Application Fee

यहां पर हम देखते हैं कि Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी रहेगी तो अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी की एप्लीकेशन फीस Rs. 800/- है।

इसके अलावा एसटी, एससी, ओबीसी, और अन्य वर्गों के लिए एप्लीकेशन फीस Rs. 0/- है और अगर महिलाओं की बात करें तो सभी वर्गों की महिलाओं के लिए भी एप्लीकेशन फीस Rs. 0/- है।

Age Limit

Ram Manohar Lohia Hospital Recruitment के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष है इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

Eligibility Criteria

अगर आप RML Hospital Junior Resident Vacancy के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास संबंधित क्षेत्र में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए यही इस वैकेंसी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है।

RML Hospital Junior Resident Vacancy Apply Process

Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy के लिए अप्लाई प्रोसेस ऑफलाइन है तो सबसे पहले हम उन आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानते हैं जिनकी जरूरत हमें वैकेंसी के लिए अप्लाई करने में लगेंगे।

Required Documents

एमबीबीएस और एजुकेशन सर्टिफिकेट मूल निवास
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफआधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
जाति प्रमाण पत्र अन्य डॉक्यूमेंट

Apply Process

Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले rmlh.nic.in वेबसाइट पर जाए और जूनियर रेजिडेंट के आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल ले।

इसके बाद RML Hospital Recruitment फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही तरीके से भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को साथ में अटैच कर ले।

अंत में नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर RML Hospital Junior Resident Application Form को भेज दीजिए।

FAQs

Q. Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Exam के एडमिट कार्ड कब आएंगे।

RML Hospital Junior Resident Vacancy Exam के एडमिट कार्ड 28 जून 2024 को जारी होंगे।

Q. RML Hospital Junior Resident Exam कब है?

RML Hospital Junior Resident Exam 7 जुलाई 2024 को होगा।

Q. RML Hospital Junior Resident Exam का सिलेबस क्या है?

अगर आप Ram Manohar Lohia Hospital Junior Resident Exam के सिलेबस के बारे में जानना चाहते हो तो इसके लिए वैकेंसी के नोटिफिकेशन को आप पढ़ सकते है जिस से आपको सिलेबस से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी।

See Here –

Official Website
Notification
New Govt. Jobs
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *