Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment 2024 – 35 Posts

Jobs At Sarkari
5 Min Read

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हो तोह आप Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो। इस पोस्ट में हम जानेंगे की Orissa High Court Junior Stenographer Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए क्या Eligibility क्या है और इसके साथ ही Recruitment के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है।

तोह बिना टाइम को गवाए आइये Orissa High Court Junior Stenographer Vacancy के बारे में सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में जानते है।

Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment 2024

Department Orissa High Court
Post NameJunior Stenographer
GroupC
State ConcernedOrissa
Total Vacancies35
Form Start Date20 May 2024
Last Date To Apply18 June 2024
Application Fee Last Date18 June 2024

High Court में सरकारी नौकरी पाना बहुत गर्व की बात है अभी के समय Orissa High Court Junior Stenographer की Vacancy निकली है जिसके लिया आप 20 May 2024 से 18 June 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

Orissa High Court Stenographer Recruitment के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लीजिये जिस से आप Orissa HC Junior Stenographer Vacancy के बारे में और अधिक जान सकोगे।

Age Limit For Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment

सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए एक पर्टिकुलर ऐज लिमिट होती है तोह अगर हम बात करे Orissa HC Stenographer Vacancy की तोह इसके लिए अभ्यर्ती की ऐज कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष से काम होनी चाहिए।

Orissa HC Stenographer Recruitment के लिए ऐज लिमिट 14 May 2024 से गिनी जाएगी तोह आप अपनी ऐज को कैलकुलेट कर के ही Vacancy के लिए अप्लाई कीजिये।

Orissa HC Junior Stenographer Vacancies Details

Orissa High Court Jr. Stenographer Recruitment अलग अलग केटेगरी के लिए पोस्ट्स की संख्या भिन्न है जो की इस प्रकार है : Total Post – 35 है जिसमे UR Category के लिए 10 Post, SEBC Category के लिए 5 Post, ST Category के लिए 12 Post, और SC Category के लिए 8 Post है।

Orissa HC Jr. Stenographer Recruitment Application Fee

Orissa HC Junior Stenographer Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए SC, ST, PwD उम्मीदवारों के लिए Application Fee शून्य यानि Rs. 0 है और अन्य उम्मीदवारों के लिए Application Fee Rs.500/- है जिसे UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking के माध्यम से पे कर सकते है।

Orissa HC Junior Stenographer Vacancy Salary

अगर हम बात करे Orissa HC Junior Stenographer Vacancy की Salary की तोह इस गवर्नमेंट जॉब के लिए Salary Rs. 25500/ – से Rs. 81100/- तक होती है।

Eligibility For Orissa HC Jr. Stenographer Recruitment

आइये अब हम देखते हे की Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment के लिए Eligibility Criteria क्या है तोह इसके लिए अभ्यर्ती के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degree होनी चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 40 words per minute होनी चाहिए और 80 words per minute shorthand writing speed होनी चाहिए।

Orissa High Court Junior Stenographer Vacancy Apply Process

Orissa HC Junior Stenographer Vacancy के लिए अप्लाई के लिए सबसे पहले Orissa High Court की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Application Portal से Registration कीजिये।

अब इसके बाद सभी डिटेल्स को भरिये और जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपलोड कर दीजिये। अब लास्ट में Application Fee को पे कर दीजिये और Orissa HC Jr. Stenographer फॉर्म को सबमिट कर के प्रिंट निकाल लीजिये।

Links –

Online FormLink
NotificationGet Here
Official Websiteorissahighcourt.nic.in

Other Govt. Jobs —

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *