Orissa High Court ASO Recruitment 2024 – 147 Vacancies

Jobs At Sarkari
4 Min Read

अगर आप Orissa High Court में नौकरी पाना चाहते हे तोह आप ASO Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो। Orissa High Court ASO Recruitment में कुल 147 Vacancies है जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

आइये अब Orissa HC ASO Recruitment 2024 की Eligibility Criteria, Age Limit, Salary, Form Date, और अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में जानते है।

Orissa High Court ASO Recruitment Details 2024

OrganizationOrissa High Court Cuttack
Post NameASO – Assistant Section Officer
GroupB
Total Vacancies147
Form Start Date20 May 2024
Last Date to Apply18 June 2024
Age Limit21 Years to 32 Years
Apply ModeOnline 

अगर आप High Court में अपना करियर बनाना चाहते हो तोह आप Orissa High Court Assistant Section Officer Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो और करने की आखरी तारीख 18 June 2024 है।

Orissa High Court ASO Recruitment Application Fee

Orissa High Court ASO Vacancy के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Application Fee अलग अलग वर्गों के लिए डिफरेंट है जैसे SC, ST, और PwD Candidates के लिए फीस Rs. 0/- है और अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क Rs. 500/- है जिसे Credit Card, UPI, Debit Card, और Net Banking के माध्यम से पे कर सकते है।

Orissa HC ASO Vacancy Details

Orissa High Court ASO Recruitment में कुल 147 Vacancies है जिसमे SC वर्ग के लिए 15 पद, ST वर्ग के लिए 57 पद, SEBC वर्ग के लिए 5 पद, और UR वर्ग के लिए 70 पद है।

Age Limit For Recruitment

आइये अब हम देखते है की Orissa HC ASO Recruitment के लिए Age Limit क्या है तोह अप्लाई करने वाले अभ्यर्ती की उम्र कम से कम 21 Years होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 Years से अधिक नहीं होनी चाहिए। Orissa HC ASO Vacancy के लिए Age Limit 14 मई 2024 से मान्य होगी।

Eligibility Criteria

Orissa High Court ASO Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्ती के पास मान्यता प्राप्त University से Bachelor’s Degree होनी चाहिए और साथ ही उसे Computer Application का नॉलेज भी होना चाहिए।

Selection Process

Orissa High Court ASO Vacancy का सिलेक्शन प्रोसेस तीन फेस में होगा जिसमे सबसे पहले अभ्यर्ती का Preliminary Exam होगा और इसके बाद Mains Exam होगा और लास्ट में इस दोनों exams को पास करने के बाद अभ्यर्ती का Computer Application Test होगा।

ASO Vacancy Salary

Orissa High Court Assistant Section Officer की सैलरी Rs. 34400 से Rs. 112400/- प्रति माह होती है जो की काफी अछि सैलरी है। तोह आप अगर सोच रहे हे Orissa HC ASO Recruitment के लिए अप्लाई करने का तोह आपको जरूर इसके लिए अप्लाई करना चाहिए।

Orissa High Court ASO Recruitment Apply Process

Orissa High Court ASO Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Orissa High Court की ऑफिसियल जाए (orissahighcourt.nic.in). अब आपको Apply Online लिंक पर क्लिक करना है और डिटेल्स भरकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर लेना है। अब लास्ट में Application Fee पे कर के फॉर्म को सबमिट करना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Apply Online
Notification
Official Website

See More –

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form | Himachal Pradesh TET Recruitment | Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment | Orissa High Court Junior Stenographer Recruitment | HAL Apprentice Recruitment

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *