NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 – Total 404 Vacancies

Jobs At Sarkari
4 Min Read

अगर आप इंडियन आर्मी में नौकरी पाना चाहते हो तोह आप NDA Lieutenant Officer के लिए अप्लाई कर सकते हो। इस पोस्ट में हम NDA Lieutenant Officer Recruitment के बारे में सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में बात करेंगे जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन कैसे भरें, आवेदन शुल्क, इत्यादि।

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024

PostLieutenant Officer
BoardNational Defence Academy
Exam LevelAll India
Total Posts404 Vacancies
Form Start Date15 May 2024
Form Last Date04 June 2024

NDA Lieutenant Officer की Recruitment का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है अप्लाई फॉर्म 15 May 2024 से शुरू हो गए हे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 June 2024 है।

अगर आप NDA Lieutenant Officer के लिए अप्लाई करना चाहते हे तोह अपना ऑनलाइन फॉर्म 4 June 2024 से पहले सबमिट कर दीजिये और अपने सरकारी नौकरी को पाने के सपने की और एक कदम आगे बढिये।

NDA Lieutenant Officer Recruitment Eligibility

NDA Lieutenant Officer Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है। अगर आप 12th पास हो और आप देश सेवा के लिए सरकारी नौकरी की तलाश में हो तोह आपको NDA 2 Vacancies के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए।

और आप अगर इसके बारे में अधिक जानना चाहते हो तोह आप इसके लिए UPSC NDA II के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

NDA Recruitment Lieutenant Officer Age Limit

अगर आप NDA Lieutenant Officer Recruitment के लिए UPSC NDA II Online Form भर रहे तोह इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और इसके लिए आपका जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी अविवाहित होना चाहिए यही UPSC NDA II Online Form भरने का Criteriya और Age Limit है।

NDA Lieutenant Officer Vacancy Application Fee

NDA Lieutenant Officer Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए Application Fee जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस के लिए Rs. 200/- हे और अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क Rs. 0/- है। UPSC NDA II Recruitment के लिए आवेदन शुल्क आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, और E Challan के माध्यम से कर सकते हो।

NDA Lieutenant Officer Vacancy Selection Process

NDA Lieutenant Officer के लिए अप्लाई करने के बाद सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी और इसके बाद यहाँ से उम्मीदवारों को शोर्टलिंस्ट किया जायेगा। अब उनके डॉक्यूमेंट वेरिफ़िएड होंगे और इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा इसके बाद अभ्यर्ती की ट्रेनिंग होगी।

NDA Lieutenant Officer Vacancy Salary

अगर हम NDA 2 Vacancies की सैलरी के बारे में बात करे तोह इनकी सैलरी लगभग Rs. 56100/- से Rs. 177500/- के बिच प्रति माह होती है और इसके अलावा अभ्यर्तीयो को कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलते है।

NDA Lieutenant Officer Recruitment Apply Process

National Defence Academy Lieutenant Officer Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले UPSC वेबसाइट पर जाए और यहाँ पर ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये। अब यहाँ पर आपके सामने एक NDA II Online Form ओपन हो जायेगा जिसमे पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर लीजिये और डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिये।

इसके बाद अपनी केटेगरी के अनुसार Application Fee को पे कर दीजिये और फॉर्म को सबमिट कर दीजिये और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिये।

Helpful Links

Apply LinkHere
NotificationGet Now
Official Websiteupsc.gov.in

Latest Jobs –

Himachal Pradesh TET Recruitment | BECIL Executive Assistant Recruitment | HAL Apprentice Recruitment | IPPB IT Executive Recruitment | Pasupalan Department Data Entry Operator Recruitment

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *