Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 – 598 Vacancies

Jobs At Sarkari
5 Min Read

दोस्तों अगर आप Railway Assistant Loco Pilot जॉब की तलाश में है तोह हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में South East Central Railway की और से Assistant Loco Pilot की Vacancies निकली है.

SECR Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हो तोह इसके ऑनलाइन फॉर्म 6th May 2024 से निकल गए है और फॉर्म को भरने के लास्ट डेट 7th June 2024 है। आइये Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Vacancy के बारे में और अधिक जानते है।

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024

OrganizationSouth East Central Railway (SECR)
CategoryRailway Job
Post NameAssistant Loco Pilot
Total Post598
ApplyAll India
Application FeeNot Available
Apply ModeOffline
Apply Start Date6th May 2024
Last Date To Apply7th June 2024
Official Websitesecr.indianrailways.gov.in

अगर आप Railway विभाग में नौकरी पाना चाहते हो तोह आपके सामने एक सुनेहरा अवसर है आप SECR Railway ALP Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना (नोटिफिकेशन को हमने इस पोस्ट के अंत में मेंशन किया है) और 7th June 2024 को अप्लाई करने की लास्ट डेट हे इसे भी ध्यान में रखना।

SECR Railway ALP Recruitment Post Details

SECR Nagpur Railway Assistant Loco Pilot के लिए कुल 598 भर्तिया निकली है जिसमे General, OBC, UR वर्ग के लिए 464 posts, SC वर्ग के लिए 89 posts, और ST वर्ग के लिए 45 posts है।

Education Qualification Nagpur Railway ALP Recruitment

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए और साथ में उनकी आईटीआई या डिप्लोमा भी कम्पलीट होनी चाहिए संबंधित ट्रेड में।

SECR Railway ALP Vacancy Age Limit

अब हम बात करते है Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए अप्लाई करने की आयु सिमा क्या है तोह इस Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष है।

SECR Nagpur Railway ALP Vacancy Selection Process

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इसके साथ ही Nagpur Railway Assistant Loco Pilot परीक्षा दो भागो में होगी जिसमे पहले भाग में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा और इसके बाद दूसरे भाग की परीक्षा होगी जिसमे 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Vacancy Salary

वेतन को ले कर सभी उम्मीदवार उत्साहित रहते है और इसी की वजह से उम्मीदवारो का सरकारी नौकरी की तरफ हमेशा एक खिचाव रहता है. आइये हम जानते हे की Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment पर उम्मीदवारो को कितना वेतन मिलेगा तोह ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारो को SECR Railway ALP की नौकरी लगने पर उन्हें Rs. 35,400 प्रति माह वेतन मिलेगा।

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Recruitment Apply Process

सबसे पहले हम उन डाक्यूमेंट्स के बारे में जान लेते हे जिनकी जरुरत Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए लगेंगे।

तोह इसके लिए 10वी + आईटीआई या डिप्लोमा मार्कशीट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, जाति और मूल निवास, और अन्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

Apply Process –

Nagpur Railway Assistant Loco Pilot Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) पर जाए और अब Loco Pilot Recruitment link पर क्लिक कीजिये।

इसके बाद application form को डाउनलोड कीजिये और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भर लीजिये और साथ ही डाक्यूमेंट्स की कॉपी भी अटैच कर दीजिये। अब अंत में नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर application form को पोस्ट कर दीजिये।

Helpful Links

NotificationGet Here
Official Websitesecr.indianrailways.gov.in
New Jobs Check Here
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *