Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment 2024

Jobs At Sarkari
6 Min Read

दोस्तों क्या आप J&K Bank Apprentice Job के लिए इंट्रेस्टेरड हो तोह आपके लिए एक खुश खबरी है आप Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हो।

इस पोस्ट में हम आपको Jammu and Kashmir Bank Apprentice Vacancies, Age Limit, Eligibility Criteria, Salary, How To Apply, Syllabus, Selection Process, Notification, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताने जा रहे है।

Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment 2024

Department Jammu and Kashmir Bank Limited
Recruitment NameBank Apprentice
State ConcernedJ&K
Duration of Training1 Year
Total Vacancies276
Form Start Date14 May 2024
Last Date For Apply28 May 2024
Application ModeOnline

अगर आप Jammu and Kashmir में सरकारी नौकरी के अवसर को ढूंढ रहे हो तोह आप Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। J&K Bank Apprentice Recruitment के ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए हे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 May 2024 है तोह जल्द ही अप्लाई कीजिये।

Post Details For J&K Bank Apprentice Recruitment

J&K Bank Apprentice Job के लिए श्रीनगर में 28 पद, दिल्ली में 13 पद, कुलगाम में 8 पद, पुलवामा में 11 पद, शोपियाँ में 8 पद, बुधगाम में 10 पद, कुपवारा में 8 पद, गांदरबल में 10 पद, बारामुल्ला में 13 पद, बांदीपोरा में 5 पद, अनंतनाग में 14 पद, पूंछ में 6 पद, साम्बा में 8 पद, उधमपुर में 7 पद, रियासी में 5 पद, कठुआ में 9 पद, डोडा में 6 पद, रामबाण में 5 पद, किश्तवाड़ में 6 पद, राजौरी में 8 पद, जम्मू में 31 पद, कारगिल में 5 पद, लेह में 7 पद, मुंबई में 16 पद, लखनऊ में 6 पद, पुणे में 5 पद, चेन्नई में 2 पद, मोहाली में 4 पद, और बैंगलोर में 12 पद है।

J&K Bank Apprentice Recruitment Application Fee

Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की Application Fee SC, ST, और आरक्षित वर्गों के लिए Rs. 500/- है। इसके अलावा General, OBC, और अनारक्षित वर्गों के लिए Application Fee Rs. 700/- है।

Eligibility Criteria For J&K Bank Apprentice Vacancies

Age Limit –

Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment के लिए अभ्यर्ती की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए और इसके साथ ही 1 अप्रैल 2024 से आयु की गणना की जाएगी।

Education Qualification –

J&K Bank Apprentice Recruitment के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्ती मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।

Selection Process For J&K Bank Apprentice Recruitment

J&K Bank Apprentice Recruitment में सिलेक्शन के लिए अभ्यर्ती का रिटन एग्जाम होगा। इसके बाद अभ्यर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और फाइनल सिलेक्शन होगा। अंत में अभ्यर्ती की 1 साल की ट्रेनिंग होगी।

J&K Bank Apprentice Recruitment Salary

अगर हम Jammu and Kashmir Bank Apprentice Vacancy की सैलरी की बात करे तोह अभ्यर्ती को ट्रेनिंग से ही सैलरी मिलना शुरू हो जायेगा। सबसे पहले ट्रेनिंग अप्रेंटिस के तोर पर अभ्यर्ती को Rs. 10,500/- प्रति माह मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद सैलरी बढ़ जाएगी।

Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment Apply Process

Required Documents –

ग्रेजुएशन की डिग्री, पेन कार्ड/ आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक, आदि।

Apply Process –

Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए J&K Bank Apprentice की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके लॉगिन करे। अब अप्रेंटिस ऑप्शन में जाये और जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिस के संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके ओपन कर ले।

इसके बाद Bank Apprentice Recruitment फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर कर डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर ले और एप्लीकेशन फीस पे करके फॉर्म को सबमिट कर ले।

Exam Centers For Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment

यहाँ पर हमने Jammu and Kashmir Bank Apprentice Recruitment के सभी Exam Centers को मेंशन किया है जो की ये है – दिल्ली एनसीआर, नवी मुंबई/ठाणे/मुंबई/एमएमआर (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), लेह (लद्दाख), श्रीनगर, बारामुल्ला, अनंतनाग, जम्मू, पूंछ, साम्बा, चेन्नई, बैंगलोर (कर्नाटक), कारगिल (लद्दाख), पुणे (महाराष्ट्र), और चंडीगढ़।

Jammu & Kashmir Bank Apprentice Exam Paper Pattern

Jammu & Kashmir Bank Apprentice Exam Paper Pattern

Helpful Links

Official Websitewww.apprenticeshipindia.gov.in
Apply Click Here
NotificationGet Here

See Other Govt. Jobs –

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *