IPPB IT Executive Recruitment 2024 – 54 Vacancies

Jobs At Sarkari
5 Min Read

अगर आप IT Executive सरकारी नौकरी की तलाश में हो तोह आप India Post Payment Bank IT Executive Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो। इस पोस्ट में हम आपको IPPB IT Executive Recruitment के बारे में सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में बताएँगे जैसे की Vacancies, Eligibility Criteria, Form fee, Age Limit, Experience, Selection Process, etc.

IPPB IT Executive Recruitment 2024

Organization India Post Payment Bank (IPPB)
Post NameIPPB IT Executive 
Vacancy 54
Application Start on4 May 2024
Last Date to Apply24 May 2024
Selection ProcessInterview
Official Website ippbonline.com

आज के समय में IT Field मैं रोजगार के कई सारे ऑप्शन सामने आए हैं जिसके साथ ही सरकारी विभाग में भी कई सारी गवर्नमेंट वैकेंसी समय-समय पर निकलती रहती है।

इस पोस्ट में हम IPPB IT Executive Recruitment के बारे में बात कर रहे हैं और आप अगर IPPB IT Executive की नौकरी को पाना चाहते हो तो इसके ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए हैं और फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 24 May 2024 हे।

IPPB IT Executive Recruitment Age Limit

PPB IT Executive Recruitment मैं अलग-अलग पदों के लिएअलग-अलग ऐज लिमिट है जो इस प्रकार है जैसे Associate Consultant के लिए एज लिमिट 22 से 30 साल तक है, Consultant के लिए एज लिमिट 22 से 40 साल तक है, और Senior Consultant के लिए एज लिमिट 22 से 45 साल तक है। इसके साथ ही एज लिमिट 01/04/2024 से गिनी जाएगी।

IPPB IT Executive Recruitment Vacancy Details

Executive (Associate Consultant) – 28 Vacancy

  • UR – 13
  • OBC – 7
  • SC – 4
  • ST – 2
  • EWS – 2

Executive (Consultant) – 21 Vacancy

  • UR – 13
  • OBC – 5
  • SC – 3
  • ST – 1
  • EWS – 2

Executive (Senior Consultant) – 5 Vacancy

  • UR – 4
  • OBC – 1
  • SC – 0
  • ST – 0
  • EWS – 0

IPPB IT Executive Recruitment Education Qualification

IPPB IT Executive Vacancy के लिए Education Qualification कंप्यूटर साइंस में BE / B.Tech डिग्री या इसके अलावा BCA / MCA / B.Sc CS या IT में होना चाहिए।

इसके साथ ही अलग अलग Vacancy के लिए अलग अलग वर्क एक्सपीरियंस चाहिए जो की Associate Consultant के लिए 1 साल है, Executive Consultant के लिए 4 साल है, और Senior Consultant के लिए 6 साल है।

IPPB IT Executive Recruitment Form Fee

आइये अब हम IPPB IT Executive Application Fee के बारे में जानते है तोह General / OBC/ EWS के लिए Application Fee Rs. 750/- है और SC / ST / PH के लिए यह Fee Rs. 150/- है।

आप इस Application Fee को Credit Card, IMPS, Cash Card, Debit Card, Net Banking, Mobile Wallet, E Challan के माध्यम से पे कर सकते हे.

IPPB IT Executive Vacancy Apply Process

IPPB IT Executive Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले IPPB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और इसके बाद Careers ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

अब नोटिफिकेशन को अच्छे से पड़ लीजिये और New Registration पर क्लिक कीजिये। यहाँ पर सभी डिटेल्स को भर कर application form को फील कीजिये और जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपलोड कर दीजिये। अंत में IPPB IT Executive Recruitment की Application Fee को पे करके प्रिंट आउट निकाल लीजिये।

IPPB IT Executive Vacancy Salary Pay

IPPB IT Executive Vacancy के लिए Salary Pay इस प्रकार है जो की Executive (Associate Consultant) के लिए 10 Lakh Per Year, Executive (Consultant) के लिए 15 Lakh Per Year, और Executive (Senior Consultant) के लिए 25 Lakh Per Year है।

Helpful Links

Online ApplyClick Here
NotificationGet Here
GuidelinesGet Here
Official Websitewww.idbibank.in
Latest JobsCheck Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *