Indian Army 10+2 TES 52 Online Form – Total 90 Posts

Jobs At Sarkari
5 Min Read

क्या आप Indian Army में जॉब करना चाहते हे और अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करना चाहते हो तोह आप Indian Army 10+2 TES 52 Online Form भर सकते हो। तोह आइये Indian Army 10+2 TES 52th Online Recruitment के बारे में जानते है और साथ ही यह भी देखते हे की फॉर्म को भरने के लिए Eligibility Criteria क्या है।

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form 2024

OrganizationIndian Army 
Post NameIndian Army TES 52th Recruitment
Job LocationIndia
Total Posts90
Form Start Date13 May 2024
Last Date to Apply13 June 2024
Apply ModeOnline 

अगर आपका सपना हे Indian Army में नौकरी करने का तोह आप Army 10+2 Technical Entry Scheme Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते है। Indian Army TES 52 Recruitment के लिए आप 13 May 2024 से अप्लाई कर सकते यानी की ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए है और आवेदन के आखरी तारीख 13 June 2024 है।

Indian Army TES 52th Vacancies Details

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form के लिए कई सारी अलग अलग वैकेंसीज निकली हे जो की लेफ्टिनेंट जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल (HAG+), लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर, और सीओएएस है।

Indian Army 10+2 TES 52 Recruitment Salary

Indian Army 10+2 TES 52th Recruitment के लिए Salary अलग अलग पदों के अनुसार भिन्न होगी लेकिन मुख्य रूप से सैलरी Rs. 56,100/- से लेकर Rs. 2,24,100/- के बिच होगी।

Indian Army 10+2 TES Recruitment Age Limit

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form भरने के लिए अभ्यर्ती की आयु 16 वर्ष 6 महीने से लेकर 19 वर्ष 6 महीने के अंदर होनी चाहिए इसका मतलब अभ्यर्ती का जन्म 2 जुलाई 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 में होना चाहिए तभी वह Indian Army TES Form भर सकता है।

Application Fee For Indian Army TES Vacancies

अगर हम Indian Army 10+2 TES 52 Online Form Fee की बात करे तोह अभ्यर्ती को फॉर्म के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी अर्थात सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क फ्री है।

Indian Army 10+2 TES 52th Online Form Eligibility

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form भरने के लिए अभ्यर्ती मुख्य रूप से भारत का मूल निवासी होना चाहिए और उसका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th और 12th पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्ती के 10th और 12th में 60% अंक होने चाहिए और 12th में अभ्यर्ती के फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट होना चाहिए।

Indian Army 10+2 TES 52th Exam Syllabus

Indian Army 10+2 TES 52th Exam के लिए रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकी, और गणित सब्जेक्ट में से प्रशन पूछे जायेंगे और दूसरी शारीरिक परीक्षा है जिसमे फिटनेस टेस्ट और हेल्थ टेस्ट लिया जायेगा। आप Indian Army TES 52 Exam Syllabus के बारे में और अधिक जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Indian Army TES 52 Selection Process

अगर हम Indian Army 10+2 TES 52th Recruitment के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तोह सबसे पहले अभ्यर्ती का Navy Entrance Exam होगा और इसे पास करने के बार पर्सनल इंटरव्यू होगा और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

Indian Army 10+2 TES 52 Online Form Apply Process

Indian Army TES 52th Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाये और रजिस्ट्रेशन कर ले। अब आपको log in कर के फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर लेना हे और जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर के फॉर्म को सबमिट कर लेना है।

अब आखरी प्रोसेस फॉर्म का प्रिंट आउट निकल लीजिये जो आपकी Indian Army 10+2 TES 52th Exam के लिए एडमिट कार्ड को निकालने में आपकी मदद करेगा।

Important Links

Online ApplyLink
NotificationGet Here
Official Websitejoinindianarmy.nic.in
New JobsCheck Here
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *