HPSC Assistant Director Recruitment 2024 – Total 98 Vacancy

Jobs At Sarkari
6 Min Read

दोस्तों HPSC Assistant Director Recruitment का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ गया है यानि की अब आप Haryana Lok Seva Aayog के Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हो। आइये Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy की Vacancy, Eligibility Criteria, Notification, Age Limit, Syllabus, और Apply Process के बारे में जानते है।

HPSC Assistant Director Recruitment Post Details

VacancyGroupPost
तकनीकी सहायक निदेशकA91
तकनीकी सहायक निदेशकB7

Important Dates

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy का नोटिफिकेशन डेट 22 May 2024 है। उम्मीदवार 22 May 2024 से अप्लाई करना शुरू कर सकते है और आवेदन करने की आखरी तारीख 5 June 2024 है इसके साथ ही एप्लीकेशन फीस जमा करवाने की लास्ट डेट 5 June 2024 है।

Application Fee

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy के लिए एप्लीकेशन फीस अलग-अलग वर्गों के अनुसार भिन्न है जैसे की जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस Rs. 1000/- है, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस Rs. 1000/- है, और एससी/एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस Rs. 250/- है।

HPSC Assistant Director Vacancy की एप्लीकेशन फीस उम्मीदवार Debit Card, Net Banking, और Credit Card के माध्यम से पे कर सकता है।

Age Limit

अब हम देखते हैं कि अगर आप Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy आपके लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 Years होनी चाहिए अधिकतम आयु 42 Years से कम होनी चाहिए तो अगर आप इस आयु सीमा के अंदर आते हैं तो जल्दी अप्लाई कीजिए और अपना सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा कीजिए।

Eligibility Criteria

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्ती के पास PhD. डिग्री होनी चाहिए या फिर इसके अलावा अभ्यर्ती NET Qualified होना चाहिए और PG में 55% अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए रेलेवेंट एरिया में।

Salary

अगर आप सोच रहे हैं कि Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy के लिए आपको कितना वेतन प्रति माह मिलेगा तो आइये हम आपको बताते हैं चुने गए अभ्यर्ती को Rs. 44,900/- हर महीने मिलेंगे।

Selection Process

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy हो सिलेक्शन प्रोसेस चार भागों में पूरा होगा जिसमें पहला भाग में लिखित परीक्षा होगीऔर दूसरे भाग में अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा और इसके बाद अगले भाग में अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और अंत में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद फाइनली अभ्यर्थी को नौकरी मिल जाएगी।

Required Documents

आइये अब हम देखते हैं कि HPSC Assistant Director Recruitment के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या-क्या है:

एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स | आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड | बैंक खाता पासबुक | फोटोग्राफ | मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी | आदि

HPSC Assistant Director Recruitment Apply Process

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले hpsc.gov.in वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक डिटेल्स को भरना होगाऔर साथ में अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड भी करना होगा।

अब अंत में आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस को पे करके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है और इस प्रकार आप HPSC Assistant Director Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Notification Details

OrganizationHaryana Public Service Commission
JobHPSC Assistant Director
Location of JobHaryana
Total Post98
ApplyAll India
Advt. No.15/2024
Apply Start Date22 May 2024
Last Date For Apply5 June 2024
Apply ModeOnline
Age Limit21 Year to 42 Year
SalaryRs. 44,900/-
SyllabusRead the Notification
Official Websitehpsc.gov.in
Apply Link Here
NotificationCheck

FAQs

Q. Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Recruitment के लिए कुल कितने पद है?

HPSC Assistant Director Recruitment के लिए कुल 98 पद है जिसमे सहायक निदेशक Group A के लिए 91 पद और Group B के लिए 7 पद है।

Q. HPSC Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई करने की आखरी तारीख क्या है ?

HPSC Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई करने की आखरी तारीख 5 June 2024 है तोह अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हे तोह 5 June से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर लीजिये।

Q. HPSC Vacancy के लिए Application Fee कितनी है ?

Haryana Lok Seva Aayog Assistant Director Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस ओबीसी, सामान्य, और अनारक्षित वर्गों के लिए Rs. 1000/- है और एसटी, एससी, और आरक्षित वर्गों के लिए Rs. 250/- है।

Check Latest Jobs – Here

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *