Himachal Pradesh TET Recruitment 2024 – Total 125 Vacancies

Jobs At Sarkari
5 Min Read

क्या आप Himachal Pradesh में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हो तोह आपके लिए खुश खबरी है आप Himachal Pradesh TET Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो.

HP Teacher Eligibility Test के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और ध्यान रहे की अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 May 2024 है तोह इसलिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ कर जॉब के लिए अप्लाई कीजिये।

Himachal Pradesh TET Recruitment 2024

PostTeacher Eligibility Test
BoardHimachal Pradesh Board of School Education
Exam LevelState Level Exam
Total Posts125 Vacancies
Form Start Date08 May 2024
Last Date To Apply28 May 2024
Application ModeOnline
Admit Card ReleaseBefore 4 Days of Exam

Himachal Pradesh TET Exam के लिए आप अप्लाई कर सकते है इसके लिए 125 Vacancies निकली है। यह State Level एग्जाम है जिसमे अप्लाई करने की आखरी तारीख 28 May 2024 है तोह आइये अब हम HP TET Recruitment के बारे में और अधिक जानते है।

Himachal Pradesh TET Recruitment Application Fee

अब हम जानते है की HP TET Recruitment के लिए फॉर्म भरने की फीस कितनी है। सबसे पहले OBC, ST, SC, और Physical handicapped के लिए एप्लीकशन फीस Rs. 500/- है और General और दूसरी Sub-Categories के लिए एप्लीकशन फीस Rs. 800/- है। इसके साथ ही HP TET Form के लिए पेमेंट आप Debit Card, Credit Card और Net Banking के माध्यम से कर सकते हो।

Education Qualification For HP Teacher Eligibility Test

HP TET Recruitment के लिए अभ्यर्थी 12th में 50% से अधिक अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए और अभ्यर्थी 50% से अधिक अंक से ग्रेजुएट या बीएड पास होना चाहिए। यहाँ पर हमने HP TET Recruitment Education Qualification के बारे सक्षिप्त में वर्णन किया है आप अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है जिसकी लिंक हमने इस पोस्ट के अंत में मेंशन किया है।

Himachal Pradesh TET Recruitment Age Limit

HP TET Recruitment के लिए Age Limit की बात करे तोह अभ्यर्ती के आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु के बारे में कोई सुचना नहीं है।

HP TET Recruitment Syllabus

HP Teacher Eligibility Test 150 marks का होता है जिसका पेपर पैटर्न Himachal Pradesh schools के कुछ सिलेक्टेड टीचर्स के द्वारा बनाया जाता है। HP TET Syllabus आपको Recruitment के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जायेगा जिसकी लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में मिल जाएगी।

Exam Date For Himachal Pradesh TET Recruitment

Himachal Pradesh TET Exam की Starting Date 22 June 2024 है और एग्जाम की टाइमिंग अलग अलग एग्जाम के अकॉर्डिंग अलग अलग है जो की इस प्रकार है:

HP TET Recruitment Exam Date

Himachal Pradesh TET Vacancy 2024 Selection Process

Himachal Pradesh TET Vacancy के लिए सबसे पहले अभ्यर्तीयो का एग्जाम लिया जायेगा इसके बाद उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होँगे और इस प्रकार अभ्यर्ती Himachal Pradesh TET Vacancy के लिए उत्तीर्ण होगा।

Himachal Pradesh TET Vacancy Salary

Himachal Pradesh TET Recruitment के लिए चुने गए प्राइमरी लेवल उम्मीदवारों को Rs. 35,000/- से लेकर Rs. 37,000/- प्रति माह तक मिलेंगे और अपर प्राइमरी लेवल के उम्मीदवारों को Rs. 43,000/- से लेकर Rs. 46,000/- तक प्रति माह मिलेंगे।

Apply Process For Himachal Pradesh TET Recruitment

आवश्यक डाक्यूमेंट्स –

12th डिग्री, ग्रेजुएट डिग्री, बीएड डिग्री, आधार कार्ड, पैन या वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अन्य डाक्यूमेंट्स।

अप्लाई करने का प्रोसेस –

सबसे पहले hpbose.org वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद लॉगिन करें और पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर दीजिये। अब आपको पूछे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है और Application Fee को जमा करना है और अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंट आउट ले लीजिये।

Important Links Of HP TET Recruitment

Apply Now Check Here
NotificationGet Here
Official Website hpbose.org
New VacanciesCheck Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *