HAL Apprentice Recruitment 2024 – 200 Vacancies

Jobs At Sarkari
6 Min Read

हेलो दोस्तों Hindustan Aeronautical Limited की और से Apprentice Vacancies के लिए आप अप्लाई कर सकते है। अप्लाई फॉर्म स्टार्ट हो गए हे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 May 2024 है।

तोह आइये अब हम HAL Apprentice Recruitment 2024 के बारे में जानते हे और देखते हे की HAL Apprentice Vacancies के लिए Eligibility Criteria और अन्य डिटेल्स क्या है।

HAL Apprentice Recruitment 2024

NameHAL Apprentice Vacancies
PostApprentice (Electronic Mechanic , Fitter  and other posts)
Total Post200
CategoryGovernment Job
ApplyAll India
Apply ModeOnline
Form Start Date6th May 2024
Last Date For Apply22nd May 2024

अगर आप Hindustan Aeronautical Limited में सरकारी नौकरी पाना चाहते हे तोह आप Apprentice Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हे। HAL Apprentice Job Notification हमने इस पोस्ट के अंत में मेंशन किया हे, Notification को ध्यान से पढ़ लीजिये और HAL Apprentice Vacancy के लिए जल्द ही अप्लाई कीजिये।

HAL Apprentice Vacancy Salary

अगर आप जानना चाहते हे की HAL Apprentice Vacancy का Salary Pay कितना है तोह हम आपको बता दे की अप्रेंटिस अधिनियम 1951 के नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को प्रति माह Rs. 17,360 से Rs. 1,20,000 के बिच वेतन मिलेगा।

HAL Apprentice Recruitment Age Limit

HAL Apprentice Vacancy के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अगर हम अधिकतम आयु की बात करे तोह अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट मिलेगी।

HAL Apprentice Vacancy Details

यहाँ हमने HAL Apprentice Recruitment की अलग अलग Vacancy को केटेगरी वाइज मेंशन किया है।

CategoryPosts
COPA55
Draughtsman Mechanical1
Refrigeration And AC2
Motor Vehicle Mechanic1
Diesel Mechanic1
Welder3
Machinist8
Electronic Mechanic55
Plumber2
Electrician25
Fitter35
Painter5
Turner6
Draughtsman Civil1
Total Posts200

HAL Apprentice Recruitment Eligibility Criteria

HAL Apprentice Recruitment के लिए अप्लाई करने की अभ्यर्ती आईटीआई पास होना चाहिए, Engineering Graduate Apprentices के लिए अभ्यर्ती के पास Bachelor’s Degree (B.E. / B.Tech) होनी चाहिए, Technician Apprentices के लिए अभ्यर्ती के पास respective branch में Engineering Diploma होना चाहिए, और General Stream Graduate Apprentices के लिए अभ्यर्ती के पास संबंधित फिल्ड में Bachelor’s Degree होनी चाहिए।

HAL Apprentice Vacancy Application Fee

HAL Apprentice Vacancies के सभी वर्गों के लिए Application Fee Rs. 0 है जिसका मतलब किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को HAL Apprentice Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करवाना है।

Apprentice HAL Recruitment Exam Syllabus

HAL Apprentice Vacancy के लिए कोई खास Syllabus नहीं है Job के लिए उम्मीदवार का चुनाव वॉक इन इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर होगा।

Selection Process For HAL Apprentice Vacancy

HAL Apprentice Vacancy के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले वॉक इन इंटरव्यू देना होगा इसके बाद उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और अंत में मेरिट लिस्ट जारी होगी।

HAL Apprentice Recruitment Apply Process

सबसे पहले हम उन आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में जानते है जिसकी आवश्यकता हमें HAL Apprentice फॉर्म को भरने के लिए जरुरत होगी। तोह फॉर्म भरने के लिए हमें एसएससी/10वी/आईटीआई मार्कशीट, जाति और मूल निवास, आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होगी।

HAL Apprentice Form Fill Process

HAL Apprentice Form भरने के लिए सबसे पहले HAL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और HAL Recruitment के आवेदन फॉर्म पर क्लिक कीजिये। अब फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर दीजिये और डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट कर लीजिये और अंत में याद से प्रिंट आउट ले लीजिये।

HAL Apprentice Recruitment Interview Dates

सबसे पहला इंटरव्यू Diesel Mechanic, Electronic Mechanic का 20 May 2024 को सुबहे 9 बजे होगा और सेकंड इंटरव्यू दिन में 1 बजे Fitter, Plumber, और Painter के लिए होगा।

अब 21 May 2024 को सुबहे 9 बजे Motor Vehicle Mechanic और COPA के लिए इंटरव्यू होगा और दिन में 1 बजे Draughtsman-Mechanical और Electrician के लिए इंटरव्यू होंगे।

इसके बाद 22 May 2024 को सुबहे 9 बजे Machinist. Turner और Refrigeration & AC के लिए इंटरव्यू होंगे और दिन में 1 बजे Welder और Draughtsman- Civil के लिए इंटरव्यू होंगे।

Helpful Links

Online ApplyCheck Here
NotificationGet Here
Official Websitewww.hal-india.co.in

Check Also –

Air Force Group Y Rally Recruitment | BGSYS Accountant-cum IT Assistant Recruitment | Bihar Post Office Car Driver Recruitment | BECIL Executive Assistant Recruitment | Gujarat High Court Stenographer Vacancy

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *