Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 – Total 245 Vacancies

Jobs At Sarkari
5 Min Read

अगर आपकी Graduation कम्पलीट है तो आप Gujarat High Court Stenographer Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ इस पोस्ट में आप गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर रिक्ति 2024, आवेदन करने की एलिजिबिलिटी, कुल रिक्तिया, वेतन, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीकाऔर आदि आवश्यक जानकारियों के बारे में जानोगे।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy के लिए अप्लाई करने की तारीख 6 मई से लेकर 26 मई 2024 तक है. हम अगर कुल पद के बारे में बात करे तोह २०२४ में Gujarat High Court Stenographer के लिए 245 Vacancies है। तोह आइये हम Gujarat High Court Stenographer Vacancy की महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानते है।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy Notification

संगठनGujarat High Court
श्रेणीGovernment Job
पद का नामस्टेनोग्राफर
कुल पद245
फॉर्म शुरू6 May 2024
फॉर्म अंतिम तिथि26 May 2024
योग्यताGraduation
विज्ञापन संख्याRC/1434/2022(1)&(2)
आवेदनAll India Apply
आवेदन मोडOnline
आधिकारिक वेबसाइटgujarathighcourt.nic.in

GJ High Court Stenographer Application Fee

CategoryFee
SC/ EWS/ ST/ SEBC/ PwBD750 Rs.
Other Candidates1500 Rs.
Payment Mode Net Banking/ Debit Cards/ Credit Cards/ UPI/ Cash-Challan (Offline)

Gujarat High Court Stenographer Vacancy Details

Gujarat High Court Stenographer Recruitment के लिए कुल 245 vacancies है जो Stenographer Grade II and Stenographer Grade III के लिए है.

Gujarat High Court English Steno Grade II के लिए 122 Vacancies है और Gujarat High Court English Steno Grade III के लिए भी 122 Vacancies है. इसके साथ ही Labour & Industrial Courts English Steno Grade II के लिए एक Vacancy है.

Gujarat High Court Stenographer Recruitment Age Limit

सभी एक्साम्स को अप्लाई करने के लिए एक ऐज लिमिट होती है और Gujarat High Court Stenographer Recruitment के लिए भी ऐज लिमिट है जो की 21 वर्ष न्यूनतम से 40 वर्ष अधिकतम तक रखी गयी है।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy Documents Required

अगर आप Gujarat High Court Stenographer Recruitment के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हे तोह इसके लिए आपको निम्न्लिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी।

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड
  • मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज

Gujarat High Court Stenographer Recruitment Syllabus

Gujarat High Court Stenographer Exam के syllabus में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, अंग्रेजी भाषा और व्याकरण, गुजराती भाषा और व्याकरण, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और कंप्यूटर फंडामेंटल/ऑपरेशन आदि विषय शामिल हैं।

परीक्षा की अवधि 75 मिनट होगी और 1 अंक वाले कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही exam में नेगेटिव मार्किंग भी है जिस से प्रत्येक गलत answer पर 0.33 अंक काटे जाएंगे।

Gujarat High Court Stenographer Salary Pay

English Steno Grade II के लिए Pay Scale 44,900 रूपए से लेकर 1,42,400 रुपए प्रतिमाह वेतन है और English Steno Grade III के लिए Pay Scale 39,900 रूपए से लेकर 1,26,600 रुपए प्रतिमाह वेतन है.

Gujarat High Court Stenographer Vacancy Exam Dates

Gujarat High Court Stenographer Exam तीन स्टेजेस में है जिसमे Written Exam जो की 16th June 2024 को होगा। इसके बाद Skill Test जो की July महीने में होगा और अंत में Viva Voce जो August या September 2024 तक हो जायेगा।

Gujarat High Court Stenographer Exam Apply Process

Gujarat High Court Stenographer Exam के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले gujarathighcourt.nic.in वेबसाइट पर जाए। अब Current Jobs Section में Stenographer लिंक पर Apply Now पर क्लिक करें और अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपनी सभी सही जानकारियों को भरना है.

अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और अंत में अपनी कैटेगरी के अनुसार form fee का भुगतान करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Official NotificationGet Here
Official Websitegujarathighcourt.nic.in
Latest JobsCheck Here
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *