BECIL Executive Assistant Recruitment 2024 – 13 Vacancies

Jobs At Sarkari
6 Min Read

अगर आप BECIL Executive Assistant की जॉब पाना चाहते हे तोह आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहाँ पर आपको BECIL Executive Assistant Recruitment से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारिया मिलेगी जैसे आयु सीमा, पात्रता, वेतन, आवेदन करने की प्रक्रिया, ओफ्फिसुअल नोटिफिकेशन, और अन्य आवश्यक जानकारिया।

सरकारी नौकरी पाना कई विध्यार्तीयो का सपना है जिस से वे अपनी लाइफ में प्रोग्रेस कर सके और अपनी जीवन शैली को बेहतर बना सके। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हो तोह BECIL ने Executive Assistants and Junior Pharmacist पोस्ट के लिए Recruitment निकाली है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

BECIL Executive Assistant Recruitment Overview

JobExecutive Assistant & Junior Pharmacist
Organization NameBroadcast Engineering Consultant India Limited
CategoryGovernment Job
ApplicationAll India
Application ModeOnline
Total No. of Posts13
Application Start Date1 May 2024
Last Date to Apply14 May 2024
Official Websitewww.becil.com

Broadcast Engineering Consultant India Limited ने Executive Assistant और Junior Pharmacist पदों के लिए Vacancies निकाली है जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

ध्यान रखे की BECIL Executive Assistant Recruitment के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 May 2024 है तोह जल्द ही अप्लाई कीजिये और सरकारी नौकरी पाने के अपने साणे को साकार कीजिये।

BECIL कार्यकारी सहायक वैकेंसी डिटेल्स

यहाँ आप जानोगे की BECIL ने Executive Assistant Vacancies के लिए किस किस केटेगरी में कितनी पोस्ट निकाली है.

CategoryPost
AdministrationOne
FinanceTwo
CMS Warehouse in KolkataOne
Quality AssuranceTwo
Logistics and Supply Chain ManagementTwo
ProcurementFour
CMS Warehouse in RaipurOne

सैलरी

अगर आप ये सोच रहे हो की BECIL Executive Assistant जॉब के लिए कितनी सैलरी मिलेगी तोह हम आपको बता दे की इस जॉब के लिए आपको 30,000 मासिक वेतन मिलेगा। लेकिन इस जॉब को पाने के लिए आपको BECIL Executive Assistant के एग्जाम को पास करना होगा तभी आप इस जॉब के लिए qualify होँगे।

शैक्षणिक योग्यता

BECIL Executive Assistant जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन (B.A, B.Sc, B.Com, etc.) या इसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही आपके पास पोस्ट के अनुसार एक साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए और अगर आपके पास ये सब हे तोह आप BECIL Executive Assistant Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हो।

आयु सीमा

BECIL Executive Assistant जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

BECIL Executive Assistant Vacancy के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग एप्लीकेशन शुल्क रखा गया है जिसमे सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 885 रूपए, एससी और एसटी वर्ग के लिए 531 रूपए, पूर्व सैनिक और महिलाओ के लिए 885 रूपए, और विकलांग वर्ग के लिए 531 रूपए शुल्क रखा गया है।

BECIL Executive Assistant Exam Syllabus

अगर आप BECIL Executive Assistant Exam के लिए तैयारी कर रहे हैं और आप नहीं जानते कि इसका सिलेबस क्या है तो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि BECIL Executive Assistant Exam के लिए आपको किन-किन विषयों पर ध्यान देना है और इसका सिलेबस क्या होगा तो आईए देखते हैं.

वैसे तो ECIL Executive Assistant के लिए कोई भी सिलेबस नहीं रखा गया है और इसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्ट लिस्ट, इंटरव्यू और उनके डॉक्यूमेंट के आधार पर होगा।

चयन प्रक्रिया

BECIL Executive Assistant के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और इसके बाद उनका स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा फिर अंत में सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और उनका एग्जाम होगा और इस प्रकार अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए सलेक्शन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

हम BECIL Executive Assistant Recruitment Apply Process को जानने से पहले सबसे पहले यह देख लेते हैं कि हमें किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तोह Required डॉक्युमेंट्स ये है – ग्रेजुएशन डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, बैंक की पासबुक, अन्य दस्तावेज।

Apply Process –

BECIL Executive Assistant Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट www.becil.com पर जाए और करियर ऑप्शन पर जा कर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक कीजिए।

अब इसके बाद आपको Executive assistant के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है और फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को भर लेना है इसके साथ ही आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।

यह करने के बाद आपको आवेदन शुल्क को जमा करना है जिसे आप Credit/Debit Card, Net Banking, UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं। यह करके फॉर्म को सबमिट कर लीजिए और इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए।

Links

Online Apply Click Here
Official NotificationGet Here
Official Websitewww.becil.com
New JobsCheck Here
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *