Air Force Group Y Rally Recruitment 2024

Jobs At Sarkari
6 Min Read

क्या Indian Air Force में जॉइन होना आपका सपना है तोह आप Air Force Group Y Rally Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Indian Air Force में नौकरी करना वाकई में एक गर्व की बात है यह नौकरी आपके देशप्रेम को बताती है तोह आइये इस पोस्ट में हम Air Force Group Y Rally Recruitment के बारे में जानते है।

Air Force Group Y Rally Recruitment 2024

Post NameGroup Y/ Medical Assistant Trade Recruitment
OrganizationIndian Air Force
Intake01/2025 (Airmen Intake)
Apply Start Date22 May 2024
Last Date To Apply5th June 2024
Application ModeOnline
Application FeeRs.100 + GST
Pyment ModeInternet Banking, UPI, Debit Cards, Credit Cards
Official Websitewww.airmenselection.cdac.in

अगर आप Air Force Group Y Rally Vacancy के लिए अप्लाई करना चाहते हो तोह आप इसके लिए 22 May 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5th June 2024 है। jobsatsarkari.com की तरफ से आपको एग्जाम के लिए Best of luck और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Important Dates For Air Force Group Y Rally Recruitment

आइये अब हम Air Force Group Y Rally Vacancy की कुछ Important Dates के बारे में जानते है। सबसे पहले फॉर्म की स्टार्टिंग डेट 22 May 2024 है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5th June 2024 है।

इसके साथ ही Rally Date 3 से 12 July 2024 है, Provisional Select List की डेट 11 November 2024 है, और Enrolment List Date 28 November 2024 है।

Indian Airmen Group Y Recruitment Age Limit

अगर हम IAF Airmen Vacancies के लिए Eligibility Criteria की बात करे तोह अभ्यर्थी अविवाहित होना चाहिए और ऐज लिमिट अलग अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर भिन्न है जैसे जिस अभ्यर्थी ने 10+2 कम्पलीट किया हे तोह उनकी ऐज 2 January 2004 से 2 January 2008 के बिच होनी चाहिए।

जिन अभ्यर्थी ने Pharmacy में Diploma या B.Sc कम्पलीट की है तोह उनकी ऐज 2 जनवरी 2001 से 2 जनवरी 2006 के बिच होनी चाहिए।

Air Force Recruitment Eligibility Criteria

Indian Airmen Group Y Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता 10+2 होनी चाहिए जिसमे Physics, Chemistry, Biology, and English सब्जेक्ट होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के न्यूनतम 50% कुल अंक होने चाहिए और English सब्जेक्ट में अभ्यर्थी के कम से कम 50% होने चाहिए।

इसके अलावा अगर अभ्यर्थी किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से समान विषय में 50% से अधिक अंक प्राप्त करता है और English में उनके 50% से अधिक अंक है तोह भी वह Indian Airmen Recruitment Group Y के लिए अप्लाई कर सकते है।

अगर अभ्यर्थी के पास Diploma या B.Sc की Pharmacy में डिग्री है जिसमे उन्हें 50% अंक प्राप्त है तोह भी वह Indian Airmen Group Y Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते है।

अभ्यर्थी के पास अप्लाई करने के लिए Domicile Certificate भी होना चाहिए और अगर अभ्यर्थी के माता पिता सेवारत या सेवानिवृत्त वायु सेना कर्मि है तोह इस स्थिति में अन्य विशिष्ट मानदंड लागू होंगे।

Indian Airmen Group Y Recruitment Medical Standards

Indian Airmen Group Y Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की हाइट 152.5 सेमी होनी चाहिए और Chest का minimum range of expansion 5 सेमी होना चाहिए। अब अगर वजन की बात करे तोह अभ्यर्थी का वजन IAF के लिए लागू उम्र और ऊंचाई के अनुपात में होना चाहिए।

Indian Airmen Group Y Recruitment Physical Fitness Test

Indian Airmen Group Y Vacancy के Physical Fitness Test के लिए 21 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ को पूरा करना है और 21 वर्ष से अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को 7 मिनट 30 में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी है। इसके अलावा निर्धारित समय में उम्मीदवारों को 20 squats, 10 push-ups, और 10 sit-ups भी पुरे करने है।

Air Force Group Y Rally Vacancy Salary

Indian Air Force Group Y Rally Vacancy के लिए अभ्यर्थी को training के दोहरान Rs. 14,600/- प्रति माह दिए जायेंगे और training के बाद उनकी स्टार्टिंग सैलरी Rs. 26,900/- होगी जिसके साथ उन्हें कई और बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Air Force Group Y Rally Recruitment Apply Process

IAF Group Y Airmen Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Central Airmen Selection Board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

अब News सेक्शन को चेक करके Airmen Group Y Recruitment Notification को डाउनलोड कीजिये और Registration Link पर क्लिक करके सभी आवश्यक डिटेल्स को भर लीजिये।

इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करके Apply Online पर क्लिक कीजिये और Application Fee को पे कर दीजिये अब अंत में print out लेना मत भूलियेगा।

Links That Helps You

Application FormCheck Here
Notification Get Here
Official Websitewww.airmenselection.cdac.in

See Also –

Nagpur Railway ALP Recruitment | IPPB IT Executive Recruitment | BGSYS Accountant-cum IT Assistant Recruitment | BECIL Executive Assistant Recruitment | Pasupalan Department Data Entry Operator Recruitment | Bihar Post Office Car Driver Recruitment | Gujarat HC Stenographer Vacancy

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *